अब देने होंगे व्हाट्सएप कॉलिंग के लिए पैसे
बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्होंने टेलीकॉम कम्पनियों को काफी चैलेंज दिया है जैसे लोग मंथली रिचार्ज कराते हैं, वाईफाई यूज करते हैं या फिर इंटरनेट के लिए डाटा प्लान लेते हैं और व्हाट्सएप सिग्नल या फिर किसी अन्य सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से फ्री ऑफ़ कॉस्ट कॉल करते हैं | कॉलिंग के लिए इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर का उपयोग करते हैं |
अब देने होंगे WhatsApp कॉलिंग के लिए पैसे |
इन सभी से आपने टेलीकॉम कंपनियों के वॉइस कॉल पर डिपेंडेंसी बहुत कम कर ली है| बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो आज भी वीडियो कॉल के लिए व्हाट्सएप का यूज करते हैं या अन्य कोई मैसेजिंग ऐप का यूज़ करते हैं | अल्टीमेटली जो कंपनियों चल रही है जैसे जिओ, वोडा, एयरटेल, बीएसएनएल आदि कंपनियों का कहना है कि हमारे वॉइस कॉल के प्रति लोगो का रुझान कम हो गया है |
अब देने होंगे WhatsApp कॉलिंग के लिए पैसे |
इन कंपनियों ने TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) से जवाब माँगा है | इसकी प्रतिक्रिया में TRAI ने इस पर विचार करने को कहा, शायद चौकाने वाला फैसला भी आ सकता है | फैसला यह की अब इस इंटरनेट के थ्रू होने वाले कॉल पर भी चार्ज लग सकता है
इस पर DoT (Department of Telecommunications) ने TRAI से कहा है कि आप अपना व्यू बताइए रेगुलेट करने के लिए इंटरनेट कॉल जो WhatsApp अन्य मैसेजिंग ऐप के थ्रू किए जाते हैं जिससे उपयोगकर्ताओं की चिंता बढ़ सकती है | TRAI का जो यहां पर सबसे बड़ा स्टैंड है वह यह है कि हम रेगुलेटरी अथॉरिटी चाहे अब बातचीत किसी भी तरीके से होती हो तो होने के बाद में हमे रेगुलेट करने का अधिकार है चाहे वह किसी भी एप के थ्रू होती हो | यदि इंटरनेट टेलिफोनी होता है तो वाले टाइम पर आपको व्हाट्सएप कॉलिंग के लिए भी पैसे देन होंगे |
अब देने होंगे WhatsApp कॉलिंग के लिए पैसे |
आपने सुना होगा कि व्हाट्सएप फेसबुक यह पेड होने जा रहे हैं, यह अभी चर्चा में है अभी आदेशित नहीं किया गया है कि यह पेड होंगे | यह निर्णय सरकार पर निर्भर है जो आने वाले रिचार्ज प्लान में ला सकती है |
यह भी पड़े -
https://smartech213.blogspot.com/2022/09/logistics-index-rank-2022-india-performance-index-NLP-image-upse-export-import-manufacturing-GDP-economy----narendra-modi-scheme.html
मोबाइल रिचार्ज वैलिडिटी होगी 28 से 30 दिन, TRAI ने दिये निर्देश
https://smartech213.blogspot.com/2022/09/mobile-recharge-validity-TRAI-telecom-operator-JI0-AIRTEL-BSNL-VI-COAI.html
कोई टिप्पणी नहीं