Flex-Fuel Car भारत में लॉंच हुई FLEX कार, पेट्रोल कार से 40% कम खर्च, India's first flex-fuel car

Share:

हर भारतीयों के लिए एक बेहतरीन खबर सामने आ रही है कि नितिन गडकरी जी के द्वारा भारत की पहली फ्लेक्स फ्यूल कार को लॉन्च किया जाने वाला है | यह भारत के नए युग की शुरुआत है क्योंकि इस कार के आने से भारत में महंगी पेट्रोल डीजल की टेंशन थोड़ी कम हो जाएगी |
        आज के दौर में पेट्रोल की मारामारी है और पेट्रोल की महंगाई को कम करने के लिए सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी लगातार कोशिश कर रहे हैं | सरकार का प्लान है कि पेट्रोल में कम से कम 20% एथेनॉल मिलाया जाए ताकि पेट्रोल की बढ़ती जरूरत को कम किया जा सके और उसी के तहत भारत की पहली Flex Fuel कार लांच की गई | एक ऐसी कार जो पेट्रोल के साथ-साथ ब्लेंड पेट्रोल पर चलेगी | ब्लेंड पेट्रोल में एथेनॉल मिला रहेगा और सरकार की प्लानिंग है कि 80% ब्लेंड पेट्रोल का उपयोग हो क्योंकि देश में एथेनॉल पेट्रोल से करीब आधी कीमत यानी ₹55 प्रति लीटर है |

Flex-Fuel Car भारत में लॉंच हुई FLEX कार, पेट्रोल कार से 40% कम खर्च, India's first flex-fuel car

Flex-Fuel Car 

क्या है खास


        वैसे तो Flex Fuel कार के ज्यादातर इंटरनल फंक्शन पेट्रोल कार के इंटरनल फंक्शन के समान ही होते है हालांकि कुछ कॉम्पोनेन्ट एथेनॉल Fuel के मुताबिक पर ही बनाये गए है और भारत में पहली Flex Fuel कार लांच होने के साथ ही भविष्य में कई कंपनिया एथेनॉल Fuel वाली कारे लेकर आएगी | भारत में अभी जो कार लांच की गई है वह E-85 के एथेनॉल को सपोर्ट करेगी | सका मतलब है कि पेट्रोल में 85% तक एथेनॉल मिलाया गया हो | वही सरकार की कोशिश E-20 यानी 80% पेट्रोल और 20% एथेनॉल की तरफ जाने की है | इस वक्त अमेरिका, ब्राजील और कनाड़ा जैसे देशों में ही ऐसी कारें चलती है | भारत भी अपनी पहली Flex Fuel कार लांच करने वाला है | यहां पर यह सब फेमस कार मेकर टोयोटा करने वाला है किन्तु भारत में इन कारों को शोरूम से खरीदने के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा |

Flex-Fuel व्हीकल क्या है


        Flex-Fuel व्हीकल असल में क्या होता है इसको शॉर्ट फॉर्म में FFV के नाम से भी जाना जाता है या फिर कभी कबार इसको कुछ-कुछ कंट्री में Dual fuel vehicle के नाम से भी जाना जाता है | एक तरीके से एक अल्टरनेटिव fuel vehicle है जिसके अंदर जो इंटरनल कॉम्बस्शन इंजन है वह इस तरीके से डिजाइन किया जाता है कि वह एक से अधिक ईंधन के ऊपर काम करने के लिए सक्षम बन जाता है |

Flex-Fuel Car भारत में लॉंच हुई FLEX कार, पेट्रोल कार से 40% कम खर्च, India's first flex-fuel car

Flex-Fuel Car 

        मार्च 2018 तक दुनियाभर में 60 मिलियन से भी ज्यादा ऐसे ऑटो विहेकल है जो Flex Fuel वाले हैं | इनका सबसे बड़ा मार्केट ब्राजील और यूएसए है | ब्राजील में आपको यह 30.5 मिलयन यूएसए में 21 मिलयन और कनाडा में यह 1.6 मिलियन और बाकी यूरोप में ये ऑटोमोबाइल देखने को मिल जाते हैं | इसके कई सारे एडवांटेज होने के कारण इसका जो प्रस्ताव है इसको सामने लाया गया था |

Flex-Fuel Car भारत में लॉंच हुई FLEX कार, पेट्रोल कार से 40% कम खर्च, India's first flex-fuel car

Flex-Fuel Car

        इंडिया की जो नेशनल पॉलिसी ऑन बायोफ्यूल उसमें नोटिफाई यह किया गया था कि हम लोग 20% की इस्तेमाल ब्रांडिंग को 2030 तक करने वाले हैं लेकिन क्योंकि हम लोग बहुत अच्छा कर रहे थे इसलिए हमने उन टारगेट को एडवांस कर लिया और अब हमारा जो टारगेट है वह है कि हम लोग 2023 मे ही इसे लाने वाले हैं |

Challenges

        इसमें कुछ चैलेंजेस आ रहे है जिनमें पहला कस्टमर एक्सेप्टेंस है दूसरा रनिंग कॉस्ट जो थोड़ी सी हाई होने वाली है,इसमें गाड़ी की कॉस्ट थोड़ी ज्यादा होने वाली है | क्योंकि इसमें जो माइलेज है वह इंडियंस के लिए काफी मैटर करती है वह भी यहां पर थोड़ी सी कम होने वाली है | फाइनली इसमें जो मेंटेनेंस कॉस्ट भी थोड़ी सी हाई होने वाली है | क्योंकि इसके हमें बहुत ज्यादा सेंटर देखने को नहीं मिलने वाले हैं | अगर आप अलग अलग तरह का पेट्रोल इस्तेमाल करेंगे तो उसमें इंजन के अंदर वेयर एंड टियर है वह भी आपको ज्यादा देखने को मिलने वाला है |
        इससे पहले Toyota ने ही हाइड्रोजन फ्यूल सेल पावर इलेक्ट्रिक व्हीकल टोयोटा मिराई को यहां लॉन्च किया था | और अब Toyota ही है जो यहां पर आपके लिए इंडिया की पहली फ्लैक्सिबल Flex Fuel कार को लेकर आ रही है |


यह भी पड़े -

 

Skills Development फ्री कोर्सेज with सर्टिफिकेट
https://smartech213.blogspot.com/2022/10/Skills-Development----future-Proof-IT-Skills-Software-Development-Android-Studio-Data-Science-Business-Analytics-Cloud-Computing-Artificial-Machine-Learning-Digital-Marketing-Project-Management-%20%20%20%20%20%20SCO.html


नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी (National Logistics Policy) लॉन्च की PM मोदी ने
https://smartech213.blogspot.com/2022/09/logistics-index-rank-2022-india-performance-index-NLP-image-upse-export-import-manufacturing-GDP-economy----narendra-modi-scheme.html

मोबाइल रिचार्ज वैलिडिटी होगी 28 से 30 दिन, TRAI ने दिये निर्देश
https://smartech213.blogspot.com/2022/09/mobile-recharge-validity-TRAI-telecom-operator-JI0-AIRTEL-BSNL-VI-COAI.html

अब देने होंगे व्हाट्सएप कॉलिंग के लिए पैसे
https://smartech213.blogspot.com/2022/09/Socio-economic---%20.html


कोई टिप्पणी नहीं