Skills Development फ्री कोर्सेज with सर्टिफिकेट

Share:

Skills Development फ्री कोर्सेज with सर्टिफिकेट, future Proof IT Skills

अगर आपकी एजुकेशन फ्यूचर प्रूफ नहीं है तो 6 ऐसी फ्यूचर प्रूफ आईटी स्किल्स जो आपको जरूर सीखनी चाहिए, जिसमे आप स्किल डवलपमेंट साथ-साथ सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते है वो भी बिल्कुल फ्री | आपको क्या लगता है जो एजुकेशन आज आप ले रहे हैं क्या उससे फ्यूचर सिक्योर है | क्योंकि आज कि इस डिजिटाइजेशन की दुनिया में बीए बीकॉम या बी टेक की वैल्यू कम हुई है क्योंकि सप्लाई ज्यादा है और डिमांड कम और फ्यूचर में यह और भी कम होने वाली है | आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बहुत तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है जिससे करोड़ो लोगों का जॉबलेस होने का खतरा मंडरा रहा है | कुछ यूनिवर्सिटीज का मानना है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आने वाले समय में इंसानों से बेहतर कई विकल्प खोज लेगा | ऐसी आईटी स्किल्स जिनकी डिमांड अभी और फ्यूचर में बहुत है | आप अपने इंटरेस्ट और पेशन के हिसाब से इन्हे सीख सकते है और इनके थ्रू एक स्ट्रांग करियर बना सकते है |

सॉफ्टवेयर डवलपमेंट (Software Development)


आज के समय में AI बहुत सारे फील्ड में अमेजिंग वर्क कर रहा है जैसे गेम्स, मेडिकल डिस्कवरी, साइंस, राइटिंग, रीडिंग और भी बहुत कुछ | लेकिन क्या यह सॉफ्टवेयर डवलपमेंट को रिप्लेस कर सकता है? यह समय ही बताएगा किन्तु आने वाले सालों तक सॉफ्टवेयर डेवलपर्स की डिमांड रहने वाली है | सॉफ्टवेयर डवलपमेंट में AI एज ए हेल्पिंग टेक्नोलॉजी की तरह हमारी हेल्प करेगा |


Skills Development फ्री कोर्सेज with सर्टिफिकेट
सॉफ्टवेयर डवलपमेंट (Software Development)


सॉफ्टवेयर डवलपमेंट ग्लोबली मैनस्ट्रीम कैरियर ऑप्शन बन चुका है | US के बाद सबसे ज्यादा सॉफ्टवेयर डेवलपर इंडिया में है और यह कुछ सालों मे US को पीछे कर देगा | इंडिया में पिछले साल के मुकाबले इस साल 70 परसेंट जॉब बड़ी है | यदि आप भी सॉफ्टवेयर डेवलपर बनना चाहते हैं तो Skill Up लर्निंग प्लेटफॉर्म इसको उपलब्ध करा रहा है | Skill Up एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ आपको फ्री में ऑलमोस्ट सभी IT कोर्स मिलेंगे जिनमें Data Science, Cyber Security, Machine Learning, Digital Marketing, Android-Studio जैसे कई सारा कोर्सेज अवेलेबल है जिन्हे आप फ्री सीख सकते है | इसमें आप बिना डिग्री के फुल स्टैक वेब डेवलपर बन सकते है और साथ ही आपको यहां एक फ्री सर्टिफिकेट मिलेगा जिसे आप अपने रिज्यूमे में मेंशन कर सकते है |


डाटा साइंस एंड बिजनस एनालिटिक्स (Data Science & Business Analytics)


Skills Development फ्री कोर्सेज with सर्टिफिकेट

डाटा साइंस एंड बिजनस एनालिटिक्स (Data Science & Business Analytics)


आज कई सारी न्यू कंपनिया डाटा को यूज करके पैसा अर्न कर रही है | आज पूरी दुनिया में 4.9 लोग इंटरनेट यूज कर रहे हैं और यह नंबर बढ़ते जा रहे है | आज बहुत बड़े स्तर पर डेटा क्रिएट किया जा रहा है और इन बिग डेटा को प्रोसेसिंग करके यूज़फुल इनसाइट्स, स्टेटटीक्स आदि निकालने के लिए डाटा साइंस प्रोफेशनल की बहुत ज्यादा जरूरत पड़ रही है जिससे आने वाले सालो में कई जॉब्स क्रिएट होने वाली है डाटा साइंस के फील्ड में | इस कोर्स से किसी भी स्ट्रीम के लोग करियर ऑप्शंस बना सकते है | यह कोर्स भी फ्री में अवेलेबल है यदि आप इंटरेस्टेड हो तो इसे सीख सकते है | एक एवरेज डाटा साइंस एंड बिजनस एनालिटिक्स की सैलरी लगभग 5-20 LPA होती है |


क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud Computing)


क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स यदि आप जीमेल यूज़ करते हैं, यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं, गूगल ड्राइव यूज़ करते हैं, नेटफ्लिक्स या अमेजॉन प्राइम जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कॉन्टेंट देखते हैं सभी प्लेटफार्म क्लाउड कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी यूज करते हैं | इंटरनेट पर ऑन डिमांड कंप्यूटिंग सर्विसेज प्रोवाइड करना क्लाउड कंप्यूटिंग कहलाता है जैसे सर्वर, स्टोरेज, डेटाबेस नेटवर्किंग सॉफ्टवेयर, एनालिटिक एंड इंटेलिजेंट | जैसे हम अपने मोबाइल फोन स्टोरेज को गूगल आदि पर सेव करते है ठीक उसी तरह बड़ी-बड़ी कम्पनिया क्लाउड कंप्यूटिंग के माध्यम से अपना सारा डाटा एक जगह स्टोर करती है और अपनी सुविधा के हिसाब से उसका इस्तेमाल करती हैं |


Skills Development फ्री कोर्सेज with सर्टिफिकेट

क्लाउड कंप्यूटिंग (Cloud Computing)


दुनिया में लगभग 60% कंपनीज का डाटा क्लाउड पर स्टोर है | जब क्लाउड पर इतना सारा डाटा है तब उसे मैनेज और सपोर्ट के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग एक्सपर्ट की जरूरत पड़ती है |अगर आप इंटरेस्टेड हो तो क्लाउड कंप्यूटिंग कोर्स सीखना स्टार्ट कर सकते हैं |


आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग (Artificial Intelligent & Machine Learning)


Skills Development फ्री कोर्सेज with सर्टिफिकेट

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीन लर्निंग (Artificial Intelligent & Machine Learning)


ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के अनुसार आने वाले सालो में AI ह्यूमन से अच्छा लैंग्वेज ट्रांसलेट कर देगा और AI बेस्ड रोबॉट्स इंसानों जैसे सर्जरी करने लगेंगे | यह फील्ड बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है | जो लोग इस फील्ड में अभी से काम करने लगेंगे तो आगे चलकर बहुत पैसे कमा सकते है | Skill Up, AI & ML से रिलेटेड फ्री कोर्सेज ऑफ़र कर रहा है जिनमें 2 घंटे से लेकर 12-12 घंटे तक के फ्री कोर्सेज है जिन्हें आप सीखना स्टार्ट कर सकते हैं |

डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)


डिजिटल मार्केटिंग का फील्ड बहुत बड़ा है और बहुत तेजी से ग्रो कर रहा है | गूगल कई बार अपने एल्गोरिथ्म चेंज करता रहता है, मार्केट और ऑडियंस बिहेवियर को देखते हुए तभी गूगल एक बेस्ट सर्च इंजन है | फ्यूचर में कितना भी एडवांस टेक्नोलॉजी क्यों ना आ जाए डिजिटल मार्केटिंग हमेशा रहेगी |

.

Skills Development फ्री कोर्सेज with सर्टिफिकेट

डिजिटल मार्केटिंग (Digital Marketing)


अगर आप डिजिटल मार्केटिंग सीख कर डिजिटल मार्केटर बनना चाहते हो तो Skill Up प्लेटफार्म डिजिटल मार्केटिंग कोर्स फ्री में यह उपलब्ध करा रहा है | यहां आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग, फेसबुक एड, ईमेल मार्केटिंग, SCO टॉपिक पर डिटेल में फ्री कोर्सेज मिल जाएंगे वो भी फ्री सर्टिफिकेट के साथ |


प्रोजेक्ट मैनेजमेंट (Project Management)


यह एक ऐसी स्किल है जिसमें टीम वर्क, प्लान, कम्युनिकेशन, पीपल मैनेजमेंट स्किल्स जुड़े होते हैं |इस स्किल को AI कभी रिप्लेस नहीं कर सकती है |

Skills Development फ्री कोर्सेज with सर्टिफिकेट

प्रोजेक्ट मैनेजमेंट (Project Management)


कोई एक डिजाइन प्रोजेक्ट बनवाने के लिए एक प्रोजेक्ट मैनेजर की जरूरत हर जगह पड़ती है | कौनसा काम कितने समय में करवाना है, कितने बजट के साथ करवाना है, कौन-कौन से डिपार्टमेंट से कम्युनिकेट करना है रिस्क मैनेजमेंट, क्वालिटी एश्योरेंस ये सब एक प्रोजेक्ट मैनेजर का काम होता है जिससे प्रोजेक्ट मैनेजर्स की डिमांड हमेशा थी और आगे इनकी डिमांड और बढ़ने वाली है | इसका भी फ्री कोर्सेज आप स्किल-अप से सीख सकते है वो भी फ्री सर्टिफिकेट के साथ |


इन सभी कोर्सेज के लिए आप Skillup (https://www.simplilearn.com/skillup-free-online-courses) की Website पर जा सकते है |


यह भी पड़े -


Flex-Fuel Car भारत में लॉंच हुई FLEX कार, पेट्रोल कार से 40% कम खर्च, India's first flex-fuel car
https://smartech213.blogspot.com/2022/10/Indias-first-Flex-Fuel-Car-Toyota-E85-ethanol-FFV-E20---Vehicles---Electrical----digital-india.html


नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी (National Logistics Policy) लॉन्च की PM मोदी ने
https://smartech213.blogspot.com/2022/09/logistics-index-rank-2022-india-performance-index-NLP-image-upse-export-import-manufacturing-GDP-economy----narendra-modi-scheme.html

मोबाइल रिचार्ज वैलिडिटी होगी 28 से 30 दिन, TRAI ने दिये निर्देश
https://smartech213.blogspot.com/2022/09/mobile-recharge-validity-TRAI-telecom-operator-JI0-AIRTEL-BSNL-VI-COAI.html



कोई टिप्पणी नहीं