Elon Musk ने Twitter क्यों और कितने में खरीदा जाने, Elon Musk buys Twitter

Share:

Elon Musk ने  Twitter क्यों और कितने में खरीदा जाने, Elon Musk buys Twitter

Twitter जो एक पब्लिक सोशल मीडिया कंपनी है वह अब Elon Musk की प्राइवेट कंपनी हो गई है | Elon Musk ने ट्विटर को $44 बिलीयन डॉलर्स यानि (4440 crore = 44 Arab 40 crore in Indian rupees) में खरीद लिया है |

Elon-Musk-Twitter-क्यों-कितने-खरीदा--Elon-Musk-buys-Twitter-Crypto-Currency-प्रभाव-twitter-price-in-india-rupees-twitter-owner
Elon Musk ने  Twitter क्यों और कितने में खरीदा जाने, Elon Musk buys Twitter
        ट्विटर जिस बेस पर फंक्शन करता है उसमें वह कुछ इंपॉर्टेंट चेंजेज कर सकते है जिनमें एक ट्विटर को Free Speech सेभरा प्लेटफॉर्म बनाए और दूसरा ट्विटर पर से Spam अकाउंट्स जो दूसरे लोगों को ट्रॉल करने का काम करते हैं उन्हें एलिमिनेट करना |

Twitter को खरीदने की क्या है वजह

        Twitter जो नहि पैसे कमाने वाला प्लेटफार्म है और नहि सबसे ज्यादा users वाला प्लेटफार्म है | पिछले साल Twitter ने केवल $5 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू किया था और केवल 217 मिलियन डेली यूजर्स थे जबकि दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब ने पिछले 1 साल में $28 बिलियन डॉलर कमाऐ वहीं अमेजॉन ने $30 बिलियन डॉलर और फेसबुक ने $117 बिलियन डॉलर पिछले 1 साल में कमाए | इन सभी प्लेटफार्म से ट्विटर काफी पीछे है लेकिन फिर भी ट्विटर में कुछ स्पेशल है|

क्या है खास

        ट्विटर शुरुआती दिनों में जैसा था आज भी वैसा ही है | ट्विटर एक माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है जहां आज भी हर यूजर छोटा या बड़ा एक रिटर्न कॉन्टेंट का क्रिएटर है | ट्विटर पर पॉलिटिशियन से लेकर एक बिज़नेसमेन तक सरकार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लेकर साधाहरण व्यक्ति तक हर कोई एक्टिव यूजर है | यहां पर दुनिया में लोगों का रियल टाइम अटेंशन मिल सकता है |
        Elon Musk भी एक ट्वीटर यूजर है, उनके 80 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स है और वह टॉप 10 मॉस्ट followed अकाउंट में से एक है | उन्होंने कुछ ही दिनों पहले 9.2% ट्विटर स्टेक खरीदे थे और वह लार्जेस्ट शेयर होल्डर बने थे लेकिन उन्होंने ट्विटर बोर्ड ज्वाइन नहीं किया | उनका कहना है कि "मुझे इन्वेस्टमेंट के बाद रिएलाइज हुआ की जब तक कंपनी प्राइवेट कंपनी नहीं बनती तब तक वह फ्री स्पीच को कभी भी प्रमोट नहीं करेगी" | ट्विटर पर Elon Musk यह प्रॉब्लम सॉल्व करना चाहते थे | उनका मानना है कि ट्विटर की फ्री स्पीच पर कुछ लिमिट होनी चाहिए और यह बस वो लगा सकता है जहां यह ऑपरेट कर रहा है ताकि ट्विटर जैसा प्लेटफार्म यह खुद डिसाइड न करे |

Crypto Currency पर प्रभाव

        Musk अपने बस एक ट्वीट से Crypto Currency की प्राइस ऊपर नीचे कर सकते | वह इसे अब कभी भी जनरेटर या डिस्ट्रॉय कर सकते है, इसकी प्राइस ऊपर नीचे कर सकते है | वह अब कभी भी अनाउंस कर सकते है कि टेस्ला बिटकॉइन के साथ खरीदी जा सकती | यदि वह ऐसा करते है तो बिटकॉइन के प्राइस ऑल टाइम हाय तक पहुंच जाते हैं और फिर बिटकॉइन एनवायरमेंट के लिए सही नहीं है कर अपना डिसीजन वापस भी ले सकते है |

Elon-Musk-Twitter-क्यों-कितने-खरीदा--Elon-Musk-buys-Twitter-Crypto-Currency-प्रभाव-twitter-price-in-india-rupees-twitter-owner
Elon Musk buys Twitter, Crypto Currency पर प्रभाव 
       आज की दुनिया में Elon Musk सबसे अमीर व्यक्ति है और उन्हें कोई भी फाइनेन्शियल ट्वीट करने से पहले SEC से परमिशन लेनी पड़ती क्योंकि लोग उनसे इन्फ्लुएंस होकर स्टॉक मार्केट में कोई भी डिसीजन ले सकता है जिससे बहुत उथल-पुथल हो सकती है और यह पॉवर वह अपने हाथ से छोड़ना नहीं चाहते |

कोई टिप्पणी नहीं