5G अक्टूबर में होगा लॉन्च, इन शहरों को मिलेगा पहले चरण में तोहफा 5G Launch in India

Share:

5G अक्टूबर में होगा लॉन्च, इन शहरों को मिलेगा पहले चरण में तोहफा 5G Launch in India

भारत में इस दिवाली 5G लॉन्च होने वाला, दिवाली पर नहीं बल्कि उससे भी पहले 1 अक्टूबर को होगा भारत में 5G का आगमन खुद प्रधानमंत्री ने नैशनल ब्रॉडबैंड के ट्विटर अकाउंट पर शनिवार को ट्वीट करके पूरे भारत को ये जानकारी दी कि नरेंद्र मोदी जी एक चार दिन का इवेंट ऑर्गेनाइज करने वाले है जिसका नाम है "इंडिया मोबाइल कोंग्रेस" | इसमें सभी बड़ी-बड़ी टेलीकॉम कंपनिया और टेक्नोलॉजी से जुड़े व्यवसाय शामिल होंगे और वहां 5जी लांच कर दिया जाएगा | इसमें केवल पीएम मोदी की स्पीच ही नहीं अपितु जिओ, भारती एयरटेल, वोडाफोन आइडिया जैसी टेलीकॉम कंपनियां 5G से जुड़े अपने फ्यूचर प्लांस टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल करने के लिए जरूरी आइडिया को डिस्कस करेगी | वही JIO ने ऑफिशली अनॉउंस कर 5जी को दिवाली पर लॉन्च करने का ग्रीन सिग्नल भी दे दिया है |

5G-Launch-India-Telecom-jio-airtel-vi-bsnl-internet-network-Stand-Alone-Architecture-पर्यावरण-प्रभाव-WHO-2g-2g-4g-5g-6g-7g-शहरो-पहले-चरण-5G-सर्विस-5g-mobile-

5G Launch in India

        आज के दौर में हम 4जी के दौर में जी रहे हैं और हम बाकी देशों से 5जी के मामले में पीछे रह गए मगर 4G से 5G तक का सफर भारत ने बहुत जल्द तय कर लिया है | 5G लॉन्च होगा तब भारत में क्या क्या नया होगा, 5G की स्पीड कितनी होगी, इसकी प्राइस क्या होगी और सबसे बड़ा चिंता का कारण इसका हमारे पर्यावरण पर क्या प्रभाव पड़ेगा |

        भारत अभी तक इंटरनेट के रेवुलेशन में बाकी देशो से पीछे है लेकिन कुछ आकड़ो से हम कह सकते है कि भारत इन देशों को अब टक्कर देने वाला है क्योंकि 1G से 2G तक आने में भारत को 11 साल, 2G से 3G तक आने में भारत को 7 साल, 3G से 4G तक पहुंचने में 6 साल और 4G से 5G तक पहुंचने में भारत को केवल 4 साल ही लगे | इन आंकड़ों से कहा जा है कि 5G से 6G तक का सफर भी भारत 2 सालों में ही तय कर लेगा | इससे यह कहा जा सकता है कि भारत धीरे-धीरे अन्य डेवलॅप देशों की सूची में शामिल होने वाला है | इंडिया पहले मोबाइल बनाने के लिए नेटवर्क स्थापित करने की और इंटरनेट को हर घर तक पहुंचाने के लिए जो भी जरूरी इंस्ट्रूमेंट है उन सब के लिए दूसरे देशों से मदद लेता था लेकिन अब भारतीय टेलीकॉम कंपनियां इसे रन करने के लिए जो भी जरूरी टेक्नोलॉजी और इंस्ट्रूमेंट है उन्हें भारत में ही बना रही है साथ ही 5G टॉवर, मोबाइल, सेमीकंडक्टर चिप भी भारत में ही बनाए जाने के लिए पहला कदम उठाया है |


5G स्टैंडअलोन आर्किटेक्चर (5G Stand Alone Architecture) क्या है ?


जब भी कोई नया Network आता है तो टेलिकॉम कम्पनियो द्वारा पुराने नेटवर्क को ही आधार बनाकर उसे ही अपग्रेड करके नये नेटवर्क को यूज किया जाता है यानी 4G नेटवर्क को ही कोर बनाकर 5G नेटवर्क शुरू किया जाएगा | इससे बस डाटा ट्रांसफर की स्पीड बढ़ जाती है | लेकिन रिलायंस जिओ इसे अपग्रेड नहीं रिप्लेस करने ने की घोषणा कर दी है | इसमें इक्विपमेंट्स, बेस-स्टेशन, रेडियो एंटीना और बाकि के नेटवर्क फंक्शन सब कुछ 5G की तर्ज पर अलग से बिल्ड अप किया जाएगा जिससे कि स्पीड ही नहीं बल्कि इसे फूल रेंज में इंट्रोड्यूस किया जाएगा | इसका 4G नेटवर्क से कोई इंटरेक्शन नही होगा, यह कंपलीटली इंडिपेंडेंट होगा लेकिन इसे सभी स्मार्टफोन सपोर्ट नहीं कर पाएंगे क्योंकि रियलान्स गूगल के साथ मिलकर भारत में 5G स्मार्टफोन बना रहा है, हो सकता है कुछ अपडेटऔर भी स्मार्ट फोन पर किया जा सके |


5G-Launch-India-Telecom-jio-airtel-vi-bsnl-internet-network-Stand-Alone-Architecture-पर्यावरण-प्रभाव-WHO-2g-2g-4g-5g-6g-7g-शहरो-पहले-चरण-5G-सर्विस-5g-mobile-

5G Launch in India

5G के पर्यावरण पर प्रभाव


लंबे समय से इंडिया में 5G के पर्यावरण पर प्रभाव चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या इसके लॉन्च से भारतीयों में कई गंभीर बीमारियां होंगी, पक्षियों, पेड़-पौधों को इससे नुकसान होगा तो यह बिल्कुल सच नहीं है बल्कि सच तो यह है कि WHO द्वारा रिकमंड किया है उससे भी बहुत कम रेडिएशन 5G नेटवर्क से होगा | आपको पता होगा कि साउथ कोरिया, नॉर्वे, स्विजरलैंड और जापान में तो यह 6G से 7G तक आ चुका तो यह तो सिर्फ 5G नेटवर्क ही है | भारत के मिनिस्टर ऑफ इलेक्ट्रॉनिक & टेक्नोलॉजी अश्विनी कुमार ने साफ किया कि 5G पर्यावरण के लिए बिल्कुल सैफ है क्योंकि इससे रेडिएशन डब्ल्यूएचओ की बताई हुई रेडिएशन लिमिट से बहुत कम है | उन्होंने बताया था कि हाल ही में आईआईटी मद्रास में इसका ट्रायल भी सफल रहा था |


5G-Launch-India-Telecom-jio-airtel-vi-bsnl-internet-network-Stand-Alone-Architecture-पर्यावरण-प्रभाव-WHO-2g-2g-4g-5g-6g-7g-शहरो-पहले-चरण-5G-सर्विस-5g-mobile-

5G Launch in India

इन शहरो को मिलेगा पहले चरण में 5G सर्विस

आपको बता दे कि 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी अगस्त में पूरी हो चुकी है और 5G स्पेक्ट्रम ऑक्शन डाटा के अनुसार इन 13 शहरों में 5G नेटवर्क शुरू होगा जिनमें अहमदाबाद, बैंगलोर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, गांधी नगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, जामनगर, कलकत्ता, लखनऊ, मुंबई और पुणे शामिल है | सरकार ने सभी कंपनियों से निवेदन किया है और कंपनियों ने भी इसके ऊपर पॉजिटिव रिस्पांस दिया है कि 5G की कीमते भी 4G नेटवर्क जितनी रखी जाए | इनकी कीमत में बहुत ज्यादा अंतर न रखा जाए ताकि इंडिया इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सके | 5G आने के बाद इंटरनेट की स्पीड भी बढ़ जाएगी और साथ ही साथ इसका सबसे ज्यादा फायदा इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को होने वाला है | आने वाले समय में भारतीय मूवीज वाली हॉलीवुड मूवीज को टक्कर दे सकती | इन सब से भारत का डिजिटल बनने का सपना साकार होता दिखाई दे रहा है |


यह भी पड़े -

 

नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी (National Logistics Policy) लॉन्च की PM मोदी ने
https://smartech213.blogspot.com/2022/09/logistics-index-rank-2022-india-performance-index-NLP-image-upse-export-import-manufacturing-GDP-economy----narendra-modi-scheme.html

मोबाइल रिचार्ज वैलिडिटी होगी 28 से 30 दिन, TRAI ने दिये निर्देश
https://smartech213.blogspot.com/2022/09/mobile-recharge-validity-TRAI-telecom-operator-JI0-AIRTEL-BSNL-VI-COAI.html

अब देने होंगे व्हाट्सएप कॉलिंग के लिए पैसे
https://smartech213.blogspot.com/2022/09/Socio-economic---%20.html

कोई टिप्पणी नहीं