75 Digital Banking Units क्या है

Share:

75 Digital Banking Units लॉन्च पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी जी द्वारा 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट को देश के लगभग 75 डिस्ट्रिक्ट में मतलब हर डिस्ट्रिक्ट में एक डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स को लाया गया है | इसके माध्यम से बैंकिंग की सुविधाएं छोटे - छोटे शहरों में पहुंचाई जा सकती हैं | अगर यह सक्सेस हो गया तो अल्टीमेटली आप कह सकते हैं कि डिजिटल भारत में यह फाइनेंसियल इंक्लूजन और ज्यादा बढ़ सकता है और यह एक क्रांति जैसा होगा | इस साल फरवरी को निर्मला सीतारमण जी ने ऑलरेडी बजट 2022-23 में अनाउंस किया था कि हम फाइनेंशियल इंक्लूजन को बढ़ाने के लिए एवं सिटीजन के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए Digital Banking Units लेकर आएंगे |

75-Digital-Banking-Units---in-hindi-Current-Account-Fixed-Diposite-Debit Card-Credit-Card-Self-service-Zone-Digital-Assistance-Zone-set-up-ICICI-HDFC-Jupiter-Fi-Money-Niyo-Razorpay-RBI-Ruralbank-Regionalbank
Digital Banking Units
        हाल ही में डिजिटल बैंकिंग, डिजिटल पेमेंट और फाइनेंस रिलेटेड टेक्नोलॉजी के अंदर काफी इनोवेशन देखने को मिला है और देश के अंदर यह बढ़ता जा रहा है | इसको देखते हुए IMF के द्वारा भी काफी तारीफ की गई थी कि भारत के अंदर यह जो डिजिटल को लेकर एक स्ट्रक्चरल चेंजेज आया है इसकी वजह से भारत को बहुत ज्यादा फायदा हो रहा है |
इन सभी सेक्टर के अंदर डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स के माध्यम से यहां पर कन्जूमर फ्रेंडली मैटर में लोगों को सुविधाएं दी जाएं और इसी को ध्यान में रखते हुए देश में 75 डिजिटल बैंकिंग, डिजिटल पेमेंट यूनिट को लॉन्च किया गया |

Digital Banking Units क्या है

यहां पर हम बैंकिंग की बात कर रहे हैं तो सरकार ने इसे अनाउंस तो कर दिया था लेकिन इसका इंप्लीमेंटेशन है वह किया जाना था आरबीआई के द्वारा | यहां पर एक वर्किंग ग्रुप, इंडियन बैंक्स एसोसिएशन द्वारा रिपोर्ट लाई गई जिस पर आरबीआई ने भी कहा था कि जल्द ही इसको लाया जाएगा |
        Digital Banking Units एक प्रकार की जगह होती है मतलब किसी शहर, गांव में कहीं पर जहां पर बैंकिंग की सुविधा शायद उपलब्ध नहीं हो वहां यह यूनिट खोल दी जाती है | तो क्या एटीएम मशीन होती है ..? नहीं, यह उसी प्रकार की एक बड़ी मशीन होती है और इस मशीन के माध्यम से यहां पर लोग कई तरह की सुविधाएं ले सकते हैं |

75-Digital-Banking-Units---in-hindi-Current-Account-Fixed-Diposite-Debit Card-Credit-Card-Self-service-Zone-Digital-Assistance-Zone-set-up-ICICI-HDFC-Jupiter-Fi-Money-Niyo-Razorpay-RBI-Ruralbank-Regionalbank
Digital Banking Units
       इस डिजिटल बैंकिंग यूनिट के अंदर आरबीआई ने कहा था कि यहां पर लायबिलिटी साइड से और एसेट्स साइड से, दोनों ही सुविधाएं डिजिटल बैंकिंग यूनिट के माध्यम से दी जाएंगी | यहां पर बैंक के लिए लायबिलिटीज हैं जो लोगों से डिपाजिट लिया है यानि जब आप कोई सेविंग अकाउंट खुलवा रहे होते हो, जब आप कोई फिक्स्ड डिपॉजिट खुलवा रहे हो तो आप पैसा जमा करते हैं, सेविंग करते हैं बैंक के अंदर तो वह यहां पर लायबिलिटी है | इस तरह की जो सर्विसेज है वह लायबिलिटी साइड वाली सर्विसेज होती है जिसे बैंक द्वारा आपको वापस चुकानी है |
        एसेट्स साइड यहां पर जो बैंक आपको लोन देता है तो बैंक के लिए यह एक सेट होता है | इस तरह डिजिटल बैंकिंग यूनिट के अंदर दोनों तरफ की सुविधाएं फ्रेंडली मैनर से यहां पर दी जाएंगी ताकि कम पढ़े लिखे लोग जिन्हे इन सब चीजों के बारे में जानकारी नहीं है फिर भी वह आसानी से चीजों को ऑपरेट कर सके | यहां पर Current Account से लेकर Fixed Diposite की सुविधाएं,अगर आपको Debit Card के लिए अप्लाई करना है, Credit Card के लिए अप्लाई करना है, Aadhar को लिंक करना है आदि यहां पर किया जा सकता है | इसके अलावा लॉन अप्लाई करना है तो लोन एप्लीकेशन के माध्यम से किए जा सकते हैं | इस तरह के डिजिटल बैंक यूनिट के माध्यम से छोटे-मोटे इस तरह की जितनी चीजें होती हैं वह यहां पर आसानी से की जाएंगी और यह सुविधा आप कभी भी ले सकते हो |
        इसको देखते हुए आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक दोनों ने निर्णय लिया कि हम यहां पर यह सुविधाएं उपलब्ध करवाएँगे | आईसीआईसीआई बैंक ने तो यहां पर दो फीचर्स अलग से निकाले हैं जिनमें पहला डिजिटल बैंकिंग यूनिट के लिए एक Self-service Zone और दूसरा Digital Assistance Zone है | आईसीआईसीआई बैंक के Self-service Zone के अंदर एटीएम कैश डिपॉजिट मशीन, मल्टीपल फंक्शन किओस्क, पासबुक की प्रिंटिंग, चैक डिपाजिट करना होता है | और वही Digital Assistance Zone में स्क्रीन होगा जिसके माध्यम से यहां पर रोबोटिक्स चैट कर सकते हैं, चीजों को जान सकते हैं |

Digital Banking Units कौन - कौन लगवा सकता है 

यहां पर डिजिटल बैंकिंग यूनिट सेवाएँ के अन्तर्गत कमर्शियल बैंक्स, Rural बैंक, Regional Rural बैंक जो आरबीआई एक्ट के अन्तर्गत आते है | लोकल एरिया बैंक जो ICICI, HDFC अन्य प्राइवेट बैंक जो पब्लिक सेक्टर बैंक्स, यह सब सेवाएँ ले सकते हैं जिनके पास डिजिटल बैंकिंग के अंदर पास्ट एक्सपीरियंस हो डिजिटल बैंकिंग यूनिट लगवा सकता है |
        इस तरह के 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट जिसके अंदर बताया गया है कि इसमें 11 पब्लिक सेक्टर बैंक शामिल है, 12 प्राइवेट सेक्टर बैंक शामिल है और एक स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल है |
        इनके अलावा कई फिनटेक कम्पनीज़ जैसे Jupiter, Fi Money, Niyo, Razorpay इनके थ्रू आजकल ऑनलाइन आपको तुरंत लोन मिल जाता है, क्रेडिट कार्ड मिलना यह सारी चीजें क्या डिजिटल बैंकिंग यूनिट इनको टक्कर दे पाऐगी | इन सब पर आरबीआई ने कई सारे सख्त कदम लिए हैं | ये कंपनीज कई सारे इन्नोवेटिव प्रोडक्ट्स लेकर आते हैं जो मार्केट में नहीं है और वह सुविधाएं देते हैं लेकिन बैंकिंग यूनिट का अपना ही मकसद है जो डिजिटल बैंकिंग को गांव गांव तक बढ़ाना है | तो यहां पर डेफिनेटली डिजिटल बैंकिंग यूनिट एक बहुत बड़ा कदम होगा |

यह भी पड़े -


Flex-Fuel Car भारत में लॉंच हुई FLEX कार, पेट्रोल कार से 40% कम खर्च, India's first flex-fuel car
https://smartech213.blogspot.com/2022/10/Indias-first-Flex-Fuel-Car-Toyota-E85-ethanol-FFV-E20---Vehicles---Electrical----digital-india.html


नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी (National Logistics Policy) लॉन्च की PM मोदी ने
https://smartech213.blogspot.com/2022/09/logistics-index-rank-2022-india-performance-index-NLP-image-upse-export-import-manufacturing-GDP-economy----narendra-modi-scheme.html

मोबाइल रिचार्ज वैलिडिटी होगी 28 से 30 दिन, TRAI ने दिये निर्देश
https://smartech213.blogspot.com/2022/09/mobile-recharge-validity-TRAI-telecom-operator-JI0-AIRTEL-BSNL-VI-COAI.html

कोई टिप्पणी नहीं