Production Link Incentive Scheme (PLI Scheme) क्या है

Share:

Production Link Incentive Scheme (PLI Scheme) क्या है 

Production Link Incentive Scheme (PLI) के नाम से आपको समझ में आ रहा होगा कि जितना ज्यादा यहां पर प्रोडक्शन होगा उतना सरकार द्वारा आपको इंसेंटिव दिया जाएगा | भारत सरकार चाहती है कि भारत मैन्युफैक्चरिंग के फील्ड में भी आगे बढ़े ताकि देश की तरक्की के साथ साथ भारत में रोजगार के अवसर भी बढ़े |
        प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम, गवर्नमेंट का एक प्रकार से ट्रेडमार्क बन गया है | गवर्नमेंट ने इसे 1-2 सेक्टर जैसे बल्क ड्रग, फार्मास्यूटिकल से इसकी शुरुआत की और धीरे-धीरे यह इतना सक्सेस हो गया कि सरकार लगभग 15 सेक्टर में इस PLI स्कीम को इंट्रोड्यूस कर चुकी है | हाल ही में इसको लेकर कुछ इंपॉर्टेंट डेवलपमेंट हुआ है | यहां पर एक मेजर चेंज जो कि सेमीकंडक्टर के लिए लाया गया था | जैसे कोई कंपनी भारत के बाहर जा रही है तो उसे देश के अंदर अट्रेक्ट करने के लिए सरकार कुछ इंसेंटिव प्रोवाइड कर रही है | जैसे कोई कंपनी यहां अपने मोबाइल फोन की फैक्ट्री सेटअप करती है तो जो भी मोबाइल फोन की कीमत हो उस पर सरकार यहां पर कुछ सब्सीडी दे सकती है जिससे उनकी कीमत घटे ताकि ज्यादा बिक्री हो |
        प्रोडक्शन लिंग इंसेंटिव स्कीम इसी तरह से कोविड के समय फार्मास्यूटिकल के अंदर बल्क ड्रग जो रो मटेरियल होता है,मेडिसिन बनाने के लिए सरकार ने फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरिंग के अंदर लगभग 15 हजार करोड़ की PLI स्कीम लांच की साथ ही आगे चलकर बल्क ड्रग के लिए लगभग 6940 करोड की PLI स्कीम लांच की |

Production-Link-Incentive-Scheme-(PLI-Scheme)-क्या-है-in-hindi-प्रोडक्शन-लिंक्ड-इंसेंटिव-स्कीम-सेमीकंडक्टर-चिप-यूनिट-सेटअप-Solar-PV-Module-make-in-india
Production Link Incentive Scheme (PLI Scheme)

        चूँकि हम जानते है कि सेमीकंडक्टर बहुत इंपॉर्टेंट हो गया है क्योंकि आजकल लैपटॉप, मोबाइल फोन से लेकर जो हाईटेक मशीन होती हैं उनमें सेमीकंडक्टर चिप का इस्तेमाल किया जाता है | इसके लिए सरकार ने सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए PLI स्कीम लांच की |

क्या है खास


        इसके अंदर सरकार ने एक मेजर चेंज किया है कि अब सरकार सभी केटेगरी में 50 % का हिस्सा देने वाली है | इस पर सरकार ने कुछ समय पहले कहा था कि अगर आप देश के अंदर सेमीकंडक्टर चिप बनाने की यूनिट सेटअप करते हैं तो प्रोजेक्ट का जो कॉस्ट आएगा उसका तीस परसेंट से पचास परसेंट तक जो खर्च है वह सरकार अपनी तरफ से देगी लेकिन यह यूनिफार्म नहीं था कि किस पर 30% व किस पर 50% है | चूँकि सरकार बड़े-बड़े कंप्यूटरों में इस्तमाल होने वाले सेमीकंडक्टर चिप के प्रोजेक्ट कॉस्ट का 50% देने के लिए तैयार हैं लेकिन छोटे मोटी जो गाड़ियों के अंदर लगते हैं, मोबाइल के अंदर लगते हैं उसके लिए सरकार प्रोजेक्ट कॉस्ट का 30% ही देना चाहती थी लेकिन अब सरकार इन सभी प्रोजेक्ट के अंदर प्रोजेक्ट कॉस्ट का 50% देने के लिए तैयार हैं जो एक मेजर चेंज किया गया है | क्योंकि सरकार इन्वेस्टमेंट के हर एक स्पेक्ट्रम की जो अपॉर्चुनिटी है उसको वह फैक्ट्री सेटअप के लिए यूनिफॉर्म करना चाहती है | इसमें होगा कि सरकार काफी हद तक कॉन्फिडेंट है कि अगले 2 सालों में दो लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट भारत के अंदर होने वाला है |
        चूँकि भारत का 2021 में जो सेमीकंडक्टर मार्केट है वह लगभग $27 बिलियन डॉलर का है जो 2026 तक $64 बिलियन डॉलर का हो जाएगा | लेकिन इनमें से कोई भी सेमीकंडक्टर चिप भारत के अंदर नहीं बन रही थी जिससे प्रॉफिट निकालने में बहुत लंबा समय लग जाता था जिस कारण इसके अंदर कोई फैक्ट्री सेटअप में इन्वेस्टमेंट करने के लिए रेडी नहीं होता और इसी को देखते हुए भारत में यह कदम लिया जा रहा है जिसकी वजह से बड़ा इन्वेस्टमेंट भारत में आ सकता है |

Production-Link-Incentive-Scheme-(PLI-Scheme)-क्या-है-in-hindi-प्रोडक्शन-लिंक्ड-इंसेंटिव-स्कीम-सेमीकंडक्टर-चिप-यूनिट-सेटअप-Solar-PV-Module-make-in-india
Solar PV Module, Production Link Incentive Scheme (PLI Scheme) क्या है

        इसके अलावा सरकार ने सोलर पीवी माड्यूल्स में पीएलआई स्कीम को एक्सपेंड करते हुए यहां पर 19500 करोड़ रूपीस यहां पर एलोकेट किए गए है | Solar PV Module में कई सारे सोलर सेल मिलाकर सौर पैनस बनाया जाता है | इस तरह के सोलर पीवी माड्यूल्स ज्यादातर चाइना, यूएस में बनाता है तो वहां से हम इन्हे इम्पोर्ट करते हैं इसके चलते अब भारत के भी इसकी फैक्ट्री सेटअप करें ताकि आगे चलकर इन देशों पर निर्भरता कम की जा सके |
       अब सरकार द्वारा रिन्यूएबल एनर्जी पर फोकस होगा, सोलर एनर्जी जनरेट किया जाएगा | इसी के तहत यह कहा गया कि जो भी कंपनी फोटो वोल्टिक मॉड्यूल अगर भारत में बनाएगी तो सरकार यहां पर उनको इंसेंट्स प्रोवाइड करेगी |
अगले 5 साल तक सरकार 1,95,000 करोड़ खर्च करके लगभग 94,000 करोड़ का डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट भारत में कराना चाहती है | इसकी वजह से कई लोगों को डायरेक्ट और इनडायरेक्ट एंप्लॉयमेंट मिलेगा | सरकार का कहना है कि 65000 MW की कैपेसिटी भारत के पास आ जाएगी जिससे भारत की इम्पोर्ट के खर्च में कमी आएगी |


यह भी पड़े -


Flex-Fuel Car भारत में लॉंच हुई FLEX कार, पेट्रोल कार से 40% कम खर्च, India's first flex-fuel car
https://smartech213.blogspot.com/2022/10/Indias-first-Flex-Fuel-Car-Toyota-E85-ethanol-FFV-E20---Vehicles---Electrical----digital-india.html


नेशनल लॉजिस्टिक्स पॉलिसी (National Logistics Policy) लॉन्च की PM मोदी ने
https://smartech213.blogspot.com/2022/09/logistics-index-rank-2022-india-performance-index-NLP-image-upse-export-import-manufacturing-GDP-economy----narendra-modi-scheme.html

मोबाइल रिचार्ज वैलिडिटी होगी 28 से 30 दिन, TRAI ने दिये निर्देश
https://smartech213.blogspot.com/2022/09/mobile-recharge-validity-TRAI-telecom-operator-JI0-AIRTEL-BSNL-VI-COAI.html

कोई टिप्पणी नहीं