Top 5 Manufacturing Business Ideas for 2023

Share:

Top 5 Manufacturing Business Ideas in future

मैन्युफैक्चरिंग यानि चीजों का लार्ज स्केल पर प्रोडक्शन करना | इस प्रोसेस में रो मटेरियल, पार्ट्स और कॉम्पोनेंट्स को फिनिश्ड प्रोडक्ट में कन्वर्ट किया जाता है | यह काम मशीन और लैबर के सहयोग से होता है |

Top-5-Manufacturing-Business-Ideas-2023-in-hindi-Fertilizer-Manufacturing-PCB0(Printed-Circuit-Board)-मैन्युफैक्चरिंग-LED-Light-Solar-Penal-बेकरी-प्रोडक्ट-मैन्युफैक्चरिंग
Top 5 Manufacturing Business Ideas for 2023
        कोविड के बाद मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को प्रमोट करने के लिए गवर्मेंट ऑफ इंडिया ने कई सारे इनीशिएटिव्स लिए हैं जिनमें से एक PLI (Production linked Incentive) जो डॉमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग कंपनीज को इंसेंटिव प्रोवाइड करती है | PLI का काम प्रोडक्ट की बेहतर प्राइस तैयार करना, इंडिया में एंप्लॉयमेंट जनरेट करने और इंपोर्ट्स पर होने वाली डिपेंडेंसी को रिड्यूस करना है | मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस को अब गवर्मेंट का सपोर्ट मिल गया है | यदि आप भी अपना मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो यहां आपको 5 मोस्ट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया शेयर करने वाले हैं ताकि आपको इन मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की नॉलेज मिल सके और यह आपके लिए प्रॉफिटेबल हो सकते हैं |

1. फर्टिलाइजर मैन्युफैक्चरिंग (Fertilizer Manufacturing)

        इंडिया एक एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट कंट्री है इसलिए यहां फर्टिलाइजर्स की डिमांड भी काफी हाई रहती है |
Top-5-Manufacturing-Business-Ideas-2023-in-hindi-Fertilizer-Manufacturing-PCB0(Printed-Circuit-Board)-मैन्युफैक्चरिंग-LED-Light-Solar-Penal-बेकरी-प्रोडक्ट-मैन्युफैक्चरिंग
फर्टिलाइजर मैन्युफैक्चरिंग (Fertilizer Manufacturing)
        यह तो आप जानते ही होंगे की फर्टिलाइजर प्लांट्स को सभी जरूरी न्यूट्रिएंट्स सप्लाई करते हैं और जैसे-जैसे फॉर्मर्स की एग्रीकल्चर नॉलेज और अवेयरनेस इनक्रीस होने लगी है वैसे-वैसे उन्हें फर्टिलाइजर के बेस्ट युसेस भी समझ में आने लगे है |

2. PCB (Printed Circuit Board) मैन्युफैक्चरिंग 

        प्रिंटेड सर्किट बोर्ड का यूज स्मार्टफोंस, कंप्यूटर, लैपटॉप के अलावा इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट में भी हो रहा है जिससे पीसीबी की डिमांड तेजी से बढ़ी है जबकि इसका प्रोडक्शन इंडिया में काफी कम है |

Top-5-Manufacturing-Business-Ideas-2023-in-hindi-Fertilizer-Manufacturing-PCB0(Printed-Circuit-Board)-मैन्युफैक्चरिंग-LED-Light-Solar-Penal-बेकरी-प्रोडक्ट-मैन्युफैक्चरिंग
PCB (Printed Circuit Board) मैन्युफैक्चरिंग

यदि आप पीसीबी मैन्युफैक्चरिंग की अच्छी नॉलेज रखते हैं तो आप इस आइडिया को अपने लिए मोस्ट प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडिया बना सकते हैं |

3. एलईडी लाइट (LED Light) मैन्युफैक्चरिंग 


        बीते कुछ सालों में एलईडी लाइट ने इंडिया में बहुत तेजी से अपना मार्केट एक्सपेंड किया है क्योंकि यह लोअर एनर्जी कन्जप्शन के साथ-साथ लॉन्ग डुरेबिलिटी रखता है इसलिए आने वाले सालों में यह बिजनेस काफी ग्रोथ करेगा |

Top-5-Manufacturing-Business-Ideas-2023-in-hindi-Fertilizer-Manufacturing-PCB0(Printed-Circuit-Board)-मैन्युफैक्चरिंग-LED-Light-Solar-Penal-बेकरी-प्रोडक्ट-मैन्युफैक्चरिंग
एलईडी लाइट (LED Light) मैन्युफैक्चरिंग

        ऐसे में आप भी इस एलईडी लाइट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आईडिया को प्रॉफिटेबल बिजनेस आइडिया बना सकते हैं | क्योंकि अभी भी कई गांवो तक इसकी इतनी पहुंच नहीं बन पाई है और आपके पास यह एक बहुत ही अच्छा मौका है |

4. सोलर पैनल (Solar Panal) मैन्युफैक्चरिंग


        सोलर पावर में इंडिया की वर्ल्ड में 5th रैंकिंग है जो काफी अच्छी रैंक है फिर भी इंडियन सोलर इंडस्ट्री फॉरेन कंट्रीज पर डिपेंडेंट है |

Top-5-Manufacturing-Business-Ideas-2023-in-hindi-Fertilizer-Manufacturing-PCB0(Printed-Circuit-Board)-मैन्युफैक्चरिंग-LED-Light-Solar-Penal-बेकरी-प्रोडक्ट-मैन्युफैक्चरिंग
सोलर पैनल (Solar Panal) मैन्युफैक्चरिंग

        इस डिपेंडेंसी को कम करने के लिए सरकार ने सोलर इंस्टॉलेशन के लिए टारगेट भी सेट किए हैं जो सोलर पैनल्स की डिमांड को इनक्रीस करेंगे | तो ऐसे में अगर आप सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस शुरू करें तो यह काफी अच्छा बिजनेस आइडिया होगा |

5. बेकरी प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग

        ब्रेड, बिस्किट, केक्स व कूकीज पसंद करने वालों की कोई कमी नहीं है क्योंकि टाइम के साथ ही बेकरी प्रोडक्ट बहुत ज्यादा पसंद किए जाने लगे हैं इसलिए इनकी डिमांड भी काफी ज्यादा हो गई है |
Top-5-Manufacturing-Business-Ideas-2023-in-hindi-Fertilizer-Manufacturing-PCB0(Printed-Circuit-Board)-मैन्युफैक्चरिंग-LED-Light-Solar-Penal-बेकरी-प्रोडक्ट-मैन्युफैक्चरिंग
बेकरी प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग
        तो ऐसे में अगरआप बेकरी से रिलेटेड आइटम्स की नॉलेज रखते हैं और टेस्टी बेकरीज आइटम से कस्टमर्स को इनक्रीस कर सकते हैं तो आपके लिए बेकरी प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस आइडिया भी काफी प्रॉफिटेबल रह सकता है |

यह भी पड़े -
Elon Musk ने  Twitter क्यों और कितने में खरीदा जाने, Elon Musk buys Twitter

कोई टिप्पणी नहीं